उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर सट्टा लगाने के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 30 मोबाइल, 7 लैपटॉप, 5 कंप्यूटर सेट, 8 बैंक पासबुक और 12 एटीएम कार्ड, 10 सिम कार्ड और 4 रजिस्टर के साथ ही लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड जब्त किया है। एसपी योगेश गोयल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 अलग-अलग बैंकों के कुल 19 खाते फ्रीज किए गए हैं।
इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड मोहित पाहुजा है, जिसकी तलाश जारी है। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि जीवनतारा कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में रेडी अन्ना ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर सट्टे का कारोबार चल रहा था। सूचना मिलते ही मास्टरमाइंड मोहित पाहुजा फरार हो गया। आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। थानाधिकारी ने बताया कि जिला स्पेशल टीम की सूचना पर जीवनतारा कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में दबिश दी गई। जहां 6 युवक अलग-अलग लैपटॉप और कंप्यूटर सेट पर ऑनलाइन काम करते और पैसों का लेनदेन करते मिले। लैपटॉप सिस्टम पर बैठे संजय सालवी ने बताया कि वह उस फ्लैट में अन्य साथियों के साथ रेडी अन्ना एप पर काम करता है।
इस एप पर क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे ऑनलाइन गेम हैं। इनमें खेलने के लिए आईडी की जरूरत होती है। अज्ञात ग्राहकों को व्हाट्सएप ग्रुप पर आईडी मिलती है और फिर ग्राहक क्यूआर कोड के जरिए गेम का भुगतान करते हैं। एसपी ने बताया कि इस ऑनलाइन गेम में ग्राहक शुरुआत में दो से चार बार जीतता है लेकिन बाद में लगभग लगातार हारने लगता है, इसी तरह से आरोपी पैसे कमाते हैं और ग्राहकों के साथ ठगी होती है। आरोपियों ने धोखाधड़ी से मोबाइल सिम हासिल कर ली है और बैंक में दूसरों के नाम से खाते भी खोल रखे हैं, जिसकी जांच जारी है।
You may also like
धोनी से मिलते वक्त संजीव गोयनका के साथ ये महिला कौन? लखनऊ के मालिक के साथ खास कनेक्शन
बिजली का बिल छोड़ लोग गायब! जानिए उत्तराखंड में कैसे हुआ ₹415 करोड़ का खेल
कैंसर से लेकर इन बीमारियों से बचाता है “चंदन का तेल”, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल•
IPL 2025: ललित मोदी ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इस बार आरसीबी जीत सकती है खिताब
Hajj 2025 : सऊदी अरब ने मान ली भारत सरकार की बात, 10,000 भारतीयों को मिलेगा हज वीजा