Next Story
Newszop

जयपुर में घर लेने का सुनहरा मौका! मानसरोवर और प्रताप नगर में नई फ्लैट योजना लॉन्च, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू

Send Push

हर व्यक्ति के घर का सपना साकार करने की मुहिम के तहत राजस्थान आवासन मंडल और जेडीए ने सोमवार को अपनी-अपनी योजनाएं लांच की। राजस्थान आवासन मंडल मानसरोवर और प्रतापनगर क्षेत्र में उच्च आय वर्ग के लिए 240 फ्लैट्स बनाएगा। मानसरोवर में गुलमोहर अपार्टमेंट में 160 फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक फ्लैट की कीमत 90.40 लाख रुपए तय की गई है। वहीं, प्रतापनगर में गंगा अपार्टमेंट में 80 फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनकी प्रति यूनिट कीमत 61.20 लाख रुपए होगी। 

इन योजनाओं के साथ ही नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को प्रदेशभर में कुल 427 फ्लैट्स और स्वतंत्र आवासों की पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तीन नई आवासीय योजनाओं का भी शुभारंभ किया गया, साथ ही रेगुलेशन-2025 की शुरुआत भी हुई। आवेदन शुरू, लॉटरी से होगा आवंटन जेडीसी आनंदी ने बताया कि जेडीए की गंगा, यमुना और सरस्वती आवासीय योजनाओं में आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इन तीनों योजनाओं में कुल 765 भूखंड शामिल हैं। आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा।

बारां, बूंदी और धौलपुर में भी रजिस्ट्रेशन शुरू
आवासन मंडल आयुक्त रश्मि शर्मा ने बताया कि जयपुर के अलावा बारां, बूंदी और धौलपुर में भी आवासीय योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। इन योजनाओं में फ्लैट के अलावा स्वतंत्र मकान भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now