उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के जयपुर रेल मंडल में जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। ग्रीष्मावकाश के दौरान ट्रेनों में संभावित यात्रीभार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने खातीपुरा जयपुर रेलवे स्टेशन से कुछ ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।
खातीपुरा जयपुर से मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 8 मई से
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, ट्रेन संख्या 09002/09001 खातीपुरा जयपुर-मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 मई से खातीपुरा रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। ट्रेन संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर)-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 08 से 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को खातीपुरा जयपुर से शाम 06.40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09001, मुंबई सेंट्रल-खातिपुरा जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 से 26 मई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को मुंबई सेंट्रल से दोपहर 12.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 04.40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
इस रूट पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
यह रेल सेवा रूट पर बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, कनकपुरा और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
खातिपुरा से हावड़ा के लिए ट्रेन शुरू
रेलवे प्रशासन ने 15 अप्रैल से खातीपुरा जयपुर स्टेशन से हावड़ा के लिए ट्रेन संख्या 03008, खातीपुरा जयपुर-हावड़ा-खातिपुरा जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 05.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 03.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 03007, हावड़ा-खातीपुरा जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जून तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा से रवाना होकर अगले दिन रात 11.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
You may also like
पुलिस भर्ती में रिश्वत ले रहा डाक्टर पत्नी व दो अन्य के साथ गिरफ्तार
सुरक्षा की तैयारी की दृष्टिगत किया जाएगा माॅर्क ड्रिल :पुलिस अधीक्षक
बुजुर्ग का शव रखकर सड़क में जाम लगा रहे ग्रामीण और पुलिस में नोंक झोक
गजब के चोर निकले बिहार के ये दारोगा जी! अपने ही थाने से गायब करवा दी जीप, ऐसे खुला राज ˠ
Maruti Suzuki Next-Gen OMNI 7-Seater : Next-Gen OMNI 7-सीटर मॉडल 2025 जल्द होगा लॉन्च