Next Story
Newszop

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया श्रमदान, कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत

Send Push

नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्रमदान किया। मुख्यमंत्री ने एनडीएमसी के स्वच्छता अभियान श्रमदान के तहत खुद झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। सीएम के साथ एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद और उपाध्यक्ष कुलजीत चहल भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने परिसर में सफाई करने के बाद मंदिर में हनुमान जी के दर्शन भी किए, जिसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि आज कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर एनडीएमसी द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। यह आयोजन हमारी राजधानी को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित है, जिसने देशभर में स्वच्छता के प्रति एक नई चेतना जगाई है और इसे एक जनआंदोलन में परिवर्तित किया है।

उन्होंने लोगों से अपील की वो भी इस अभियान का हिस्सा बनें। आगे लिखा "आइए, हम सब संकल्प लें कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, हमारी आदत और जिम्मेदारी बने। आइए मिलकर अपने प्रयासों से विकसित और स्वच्छ भारत का निर्माण करें। एक ऐसा भारत जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने।"

वहीं, कुलजीत चहल ने बताया कि विकसित भारत की विकसित दिल्ली विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान की अपील के तहत दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 20 दिन का श्रमदान अभियान शुरू किया है। इस अभियान को एनडीएमसी अध्यक्ष और हम सब ने मिलकर एक टीम के रूप में उठाया है और आज प्राचीन हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस से आगे लेकर बढ़े हैं।

उन्होंने बताया कि एनडीएमसी में नौ हजार पांच सौ कर्मचारी हैं और जो भी अधिकारीगण हैं, सभी इस अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। हम सब का एक ही संकल्प है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के संकल्प और एनडीएमसी के स्वच्छता अभियान श्रमदान संकल्प को पूरा करना है।

--आईएएनएस

एएसएच/केआर

Loving Newspoint? Download the app now