डेहरी आन सोन। रोहतास जिले के सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसिया में करंट लगने से आज मां-बेटी की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार महिला 28 वर्षीय ट्विंकल देवी घर की सफाई के दौरान करंट की चपेट में आ गई। उस समय उसके गोद में तीन वर्षीय पुत्री भी थी । घटना में ट्विंकल देवी व उसकी तीन वर्षीय बेटी पिंकी की भी मौत हुई है। मृतक ट्विंकल देवी यमुना नट की पत्नी बताई जाती है। वह दीपावली को लेकर घर में सफाई का काम कर रही थी। इसी दौरान बिजली के करंट में चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उसके बाद दोनों को सासाराम के निजी क्लीनिक में लाया गया लेकिन इलाज की पहले ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजनों में हाहाकार मच गया है। दोनों का शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौप दिया गया l
You may also like
Bengaluru: छात्रा को पहले किस करने का किया प्रयास, फिर पुरुष शौचालय में ले जाकर…
'वाटर सैल्यूट' के बाद एलसीए तेजस मार्क-1ए ने नासिक में पहली उड़ान भरी
उद्यमी मुकेश अंबानी ने काशी की अन्नपूर्णा माता के लिए भेजी श्रृंगार सामग्री
कटनी में बस-ट्रक की आमने सामने भीषण टक्कर, 12 यात्री घायल, पांच की हालत गंभीर
BJP: बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, राजस्थान के किसी भी नेता को जगह नहीं