हरिद्वार। जनपद के धनपुरा चौक पर रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान सुल्तानपुर निवासी नौशाद (30 वर्ष), पुत्र नवाब अली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक पेशे से डॉक्टर था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉक्टर नौशाद किसी जरूरी काम से सुल्तानपुर से हरिद्वार के लिए निकला था। धनपुरा चौक पर पहुंचते ही एक तेज गति से आ रहे डंपर (यूके 08 सीए 8353) ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और डॉक्टर नौशाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना में शामिल डंपर और बाइक को कब्जे में ले लिया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर डंपर चालक बेलगाम होकर वाहन चलाते हैं। पूर्व में भी कई गंभीर हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोगों ने मांग की है कि डंपरों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाया जाए और सड़क सुरक्षा के लिए सख्त निगरानी सुनिश्चित की जाए।
You may also like
विदेश मंत्री एस. जयशंकर का सिंगापुर और चीन दौरा, एससीओ बैठक में होंगे शामिल
आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत
सख्त कानून बनाकर नहीं रोका जा सकता अपराध, जन जागरूकता जरूरी : सलीम इंजीनियर
लॉर्ड्स टेस्ट: भारत की पहली पारी भी 387 रन पर सिमटी, जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
बीजद नेता मोहंती ने छात्रा के आत्मदाह के प्रयास पर प्रशासन की आलोचना की