Next Story
Newszop

बॉर्डर से सटे हुए जिले में हुई ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश....

Send Push
image

राजस्थान : बॉर्डर से सटे हुए जिले जैसलमेर और बाड़मेर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश की गई. जैसलमेर में पूरी तरह से ब्लैकआउट किया गया है. पाकिस्तान से हुए ड्रोन हमलों के मद्देनजर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. यह बैठक सीएम आवास पर चल रही है. सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा इंतजामों को लेकर खास चर्चा हो रही है. इससे पहले राजस्थान में ब्लैक आउट शुरू हो गया है. रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक ये ब्लैक आउट रहेगा. राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिलों में ब्लैक आउट रहेगा. जैसलमेर में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश की गई. हालांकि राजस्थान के सरहदी इलाकों में पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

राजस्थान के जैसलमेर में धमाके की आवाज आ रही है. जिले में पूरी तरह ब्लैकआउट है. धमाके की आवाज के बाद से लोग दहशत में हैं. लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है. धमाके की आवाज किस तरह की है, इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है. हालांकि तीनों जिलों में समय रात के नौ बजे से पहले ही ब्लैकआउट कर दिया गया है.सभी नागरिकों से इसमें सहयोग करने की अपील की गई है. साथ ही उनके लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसके अलावा सरहदी जिले बाड़मेर में लगातार पांचवीं बार खतरे का सायरन गूंजा है. शहर में रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार जिला कलेक्ट्रेट सहित दर्जनभर जगह पर सायरन से गूंजा है. इसके बाद पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है.

Loving Newspoint? Download the app now