भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों जबलपुर, रीवा, शहडोल, मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, शिवपुरी, सागर के साथ-साथ ग्वालियर संभाग के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को 14 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्य प्रदेश में दो ट्रफ का असर है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इन वजहों से अति भारी या भारी बारिश हो रही है। लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) की एक्टिविटी अगले कुछ दिन में देखने को मिलेगी। इससे अगले चार दिन यानी 13 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का दौर रहेगा। 12 जुलाई को मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी तेज बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, दमोह, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में अति भारी बारिश होने का अलर्ट है। इन जिलों में 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे के दौरान ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
प्रदेश में बुधवार को 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। दमोह में 9 घंटे के दौरान करीब 4 इंच पानी गिर गया। शिवपुरी में 3 इंच, छतरपुर के नौगांव-सतना में 1.8 इंच और सीधी में पौन इंच बारिश हुई। बैतूल, दतिया, इंदौर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सागर, उमरिया, बालाघाट, कटनी, मैहर, टीकमगढ़, सीहोर, अशोकनगर, विदिशा, मुरैना में भी बारिश का दौर चलता रहा। भोपाल में दिन में आसमान साफ रहा, लेकिन रात में हल्की बारिश हुई।
मंडला में नर्मदा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। पुल-पुलियाओं के ऊपर पानी आने से कई रास्ते बंद हो गए हैं। बुधवार को नरसिंहपुर के विपतपुरा गांव में तीन बच्चे नदी में डूब गए। शिवपुरी में गूगरीपुरा गांव के रपटे को पार करने के दौरान बाइक बहने लगी। इस पर सवार तीनों युवक पानी में आ गिरे। एक युवक बाइक समेत बह गया। हालांकि, कुछ देर बाद वह तैरकर बाहर आ गया। बैतूल के बीजादेही थाना क्षेत्र में बोलेरो मोरड नदी में बह गई। ग्रामीणों ने ड्राइवर और गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
You may also like
Stocks to Watch: आईटी कंपनी TCS समेत ये 4 स्टॉक रहेंगे शुक्रवार को निवेशकों की रडार पर, जानें क्या है कारण?
Ind vs Eng Live Score: नीतीश रेड्डी ने एक ही ओवर में किया दोनों ओपनर्स का शिकार, डकेट के बाद क्राउली भी आउट
जम्मू-कश्मीर : रामनगर के सुनेत्र गांव में बस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल
स्टेट एसएंडटी काउंसिल को मजबूत करना आत्मनिर्भर 'विकसित भारत' की कुंजी : नीति आयोग
जुलाई के नरसंहार केस में शेख हसीना और तीन अन्य के खिलाफ औपचारिक मुकदमा शुरू