पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई गई है। यह प्राथमिकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो नेताओं द्वारा कराई गई है।
उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने सदर बाजार थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि राजद के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार को एक पोस्ट जारी किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। साथ ही उनकी फोटो का उपयोग भी किया गया है, जिससे जनता की भावनाएं आहत हुई हैं।
ऐसे में तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। महाराष्ट्र में भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है। गढ़चिरोली के भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे ने कहा कि गयाजी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की सभा थी। उसी सभा की पृष्ठभूमि में तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कार्टून साझा किया।
You may also like
मजेदार जोक्स: मैं तुम्हें छोड़कर चली जाऊँगी
ये देसी नुस्खा शरीर को बना देगा लोहे जैसा मजबूत अपनाओ औरˈ महसूस करो जवानी जैसा जोश
20 साल बाद सपने में आए पिता कहा- मेरी कब्र सही करवाˈ दो… बेटे ने खुदवाई तो देख हैरत में पड़े लोग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अरुण जेटली को पुण्यतिथि और क्रांतिकारी शिवराम हरि राजगुरु को जयंती पर किया नमन
रीवा में आज ग्राम स्वच्छता संबंधी कार्यशाला का आयोजन