Next Story
Newszop

नौकरी छूटने के बाद हनुमान सेतु के बाहर लगने वाले भंडारे से भर रहा हूँ पेट.. भिखारी ने चाकू से तीन को किया घायल एक की मौत

Send Push
image

लखनऊ। महानगर थाना इलाके में मौजूद हनुमान सेतु मंदिर के बाहर भंडारे की लाइन में आगे लगने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक व्यक्ति ने लाइन में लगे लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हुए। इनमें से एक की मौत हो गई। हमला करने वाले को भीड़ ने पकड़कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि भंडारे की लाइन में पहले खड़े होने को लेकर विवाद हुआ था। तीन लोगों पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस ने बताया है कि जिस युवक की मौत हुई, उसकी पहचान बाराबंकी के लक्ष्मणपुर निवासी राम खेलावन के पुत्र लवकुश के रूप में की गई। मामले की तहरीर गुडंबा के पहाड़पुर चौराहा निवासी फरीद ने दी। उसने बताया कि मंगलवार रात एक युवक ने भंडारे की लाइन में खड़े तीन लोगों को चाकू मारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैती निवासी पिंटू उर्फ सुरेंद्र पुत्र सूरज सिंह के रूप में हुई। लवकुश, फरीद के साथ शारदा नगर के राजन डेविड को भी चाकू मारा है। दो घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है। घायल डेविड के मुताबिक मंदिर के बाहर रोज भिखारी के साथ मजदूरों की भी खाने के लिए लाइन लगती है। घटना के वक्त वह खाना लेकर लाइन से हटा ही था कि पीछे से दोनों लोगों के लड़ने की आवाज सुनाई थी। पीछे मुड़कर देखा तो एक युवक ने दूसरे के ऊपर खाने की प्लेट फेंक दी थी। जिसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसी बीच पिंटू नाम के युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू मार दिया। लोगों का शोर सुनकर पिंटू को पकड़ने के लिए भागे। जिस पर उसने चाकू से हमला कर दिया। जिससे बाएं हाथ में गहरा घाव हो गया। पुलिस ने नदी किनारे से उसको पकड़ लिया। अंग्रेजी विषय से एमए डेविड का कहना है पहले वह स्कूल में पढ़ाते थे। नौकरी छूटने के बाद से मंदिर के बाहर ही बंटने वाले खाने से पेट भर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायल और मृतक दोनों दिन में मजदूरी करते हैं और रात को यहां फुटपाथ पर सो जाते हैं। मंदिर में खाने की व्यवस्था अच्छी होने के चलते अधिकतर दिहाड़ी मजदूर भिखारियों के साथ खाना मांगकर खा लेते हैं। वह भी नौकरी छूटने के बाद से करीब तीन माह से यहीं पर खाना मांग कर खा रहे हैं। उन्होंने घटना के बाद शासन की तरफ से कोई मदद न मिलने पर नाराजगी जताई।

Loving Newspoint? Download the app now