
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) नवरात्रि के छठे दिन दतिया स्थित पीताम्बरा माई के दर्शन करेंगे। धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में शराबबंदी लागू होने के बाद किसी धार्मिक स्थल का ये मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पहला दौरा होगा। लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में 24 जनवरी को हुई कैबिनेट में 19 धार्मिक नगरों और ग्राम पंचायतों में शराबबंदी के फैसले को मंजूरी दी गई थी। सभी 19 धार्मिक स्थलों पर एक अप्रैल से शराबबंदी लागू हो गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार सुबह दतिया पहुंचकर मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके बाद दतिया स्थित स्टेडियम में धन्यवाद सभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 10.45 बजे मुख्यमंत्री दतिया पहुंचकर पीताम्बरा माई के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के 11 अप्रैल को अशोकनगर के प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियां का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को ही अशोकनगर जिले की तहसील ईसागढ़ की ग्राम पंचायत आनंदपुर स्थित आनंदपुर ट्रस्ट भी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12.40 बजे हेलीकॉप्टर से दतिया से प्रस्थान कर दोपहर 01.10 बजे आनंदपुर ट्रस्ट हेलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आनंदपुर ट्रस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का अवलोकन करेगें। इसके बाद दोपहर 02 बजे आनंदपुर ट्रस्ट हेलीपेड से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगें।
You may also like
आईपीएल 2025 में इस बार आरसीबी का प्रदर्शन क्यों है खास
जेल प्रहरी परीक्षा में ड्रेस कोड लागू,जींस पहनने पर रोक, आज जारी होंगे एडमिट कार्ड
सेल्फी लेते वक्त नैनी झील में गिरी महिला, पुलिस ने बचाया
Jokes: पप्पू अस्पताल की एक नर्स से कहता है - आई लव यू, तुमने मेरा दिल चुरा लिया, नर्स (शरमा कर बोली)- चल झूठे, दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया…हमने तो सिर्फ... पढ़ें आगे
कार खाई में गिरी, अल्मोड़ा की वृद्धा की मृत्यु, पुत्र भी घायल