
अजमेर । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमला कर निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर गहरा रोष प्रकट करते हुए अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्यशी नेता प्रतिपक्ष में नगर निगम अजमेर डॉक्टर द्रोपदी कोली के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।
डॉक्टर कोली ने इस अवसर पर कहा की हमले की जितनी निंदा की जाए कम है। केंद्र सरकर से मांग करते हैं की आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
इस अवसर पर डॉ. द्रोपदी कोली, चन्दन सिंह, लक्ष्मी बुंदेल, रवि राठौड, ईष्वर राजोरिया, मनीष सेन, अरविन्द धौलखेड़िया, कौषल चित्तौड़िया, शमषुद्धीन, लेखराज, हरि प्रसाद जाटव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
दूसरी ओर अजमेर के दरगाह बाजार अंदर कोट क्षेत्र में मुस्लिमों ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की व कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। काजी मुनव्वर अली, अकबर हुसैन ने केंद्र सरकार से दोषियों को सख्त सजा देने और आतंक के पेरोकारों से सख्ती से निपटने की मांग की।
You may also like
ताम्बे के लोटे में रात को पानी भरकर रख दे, सुबह देखे इसका कमाल ♩
50 वर्षों से कोई बीमारी नहीं, बाल अब भी काले, बाबा रामदेव खाते हैं 3 सब्जियां, सैकड़ों बीमारियों का जड़ से करेंगे सफाया ♩
लड़कियों के घुटनों और पैरों के अंतर को देख पता करें कैसा होगा उनका स्वभाव, कितनी है धनवान ♩
आटा गूंथते समय भूलकर भी न करें ये गलती; वरना सेहत पर पड़ेगा बुरा असर ♩
Bold and the Beautiful: फैशन शो की तैयारी और अनपेक्षित मोड़