Next Story
Newszop

दो बार राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा का निधन

Send Push
image

अररिया। दो बार राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी के हाथों सम्मानित जिले के 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी डॉ भृगुनाथ शर्मा का सोमवार की देर रात करीब 10:45 बजे पटना के आईजीएमएस में निधन हो गया। पिछले एक सप्ताह से वे बीमार चल रहे थे।चार दिन पहले तबियत बिगड़ने पर उन्हें फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जिसके बाद उसे सदर अस्पताल और फिर डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया था और जब वहां भी तबियत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें पटना आईजीएमएस में भर्ती कराया गया था,जहां उन्हाेंने इलाज के क्रम में बीती रात 10:45 अंतिम सांस ली।

स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा दो-दो बार भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों सम्मानित हो चुके थे। करीबन 2 वर्ष पूर्व किशनगंज में भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें किशनगंज बुलाकर मुलाकात की थी एवं उनसे आशीर्वाद लिया था।वे फारबिसगंज के बघुआ गांव के रहने वाले थे।पटना से आज उनका शव उनके गांव बघुआ लाया जाएगा।निधन की जानकारी परिजन के द्वारा जिला प्रशासन को भी दी गई है।मंगलवार को बघुआ गांव में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल होंगे। स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा के निधन पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक विद्यासागर केशरी,डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार,एसडीएम शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव,राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद,राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव आयुष अग्रवाल सहित सभी पार्टी के सदस्याें ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Loving Newspoint? Download the app now