
अररिया ।फारबिसगंज के कारोबारी संजय केशरी एवं मीरा केशरी के पुत्र संस्कार केशरी ने सीए की परीक्षा में पहली बार में सफलता अर्जित कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।
परिजनों ने बताया कि संस्कार केशरी की बचपन की पढ़ाई फारबिसगंज में ही हुई।उसके बाद मेट्रिक की परीक्षा भागलपुर स्थित डीपीएस, इंटरमीडिएट की पढ़ाई रांची स्थित जेवीएम श्यामली में हुई है।उसके बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से कोलकाता चला गया। जहां स्नातक और सीए में एक साथ दाखिला लेकर परीक्षा पास की।
संस्कार के पिता संजय केशरी व माता मीरा केशरी ने बताया कि संस्कार बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। जबकि संस्कार के छोटे भाई शशांक केशरी भी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के कारोबार में शामिल है।
इधर संस्कार की इस सफलता पर फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी,राम कुमार केशरी, कपिल केशरी,ओम प्रकाश केशरी,कन्हैया केशरी,अजय केशरी,प्रेम केशरी,पिंटू केशरी, मनसुख केशरी, हरिनारायण सिंह,देवेंद्र सिंह,पार्षद मनोज सिंह,बेबी राय ,विजेंदर राय,मोती लाल शर्मा,पवन कंदोई आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
You may also like
परिवहन निगम के ड्राइवर-परिचालकों को मिला 10000 रुपये का बोनस, महाकुंभ में सेवा का मिला लाभ
यमन में मौत की सजा काट रही भारतीय नर्स निमिशा प्रिया के लिए बुरी खबर, इस तारीख को दी जाएगी फांसी
Heavy Rain CG: सड़कें लबालब, घर बने स्वीमिंग पुल, 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 4 में भीषण बरसात, दो दिन राहत नहीं
गोपाल खेमका को मारने के लिए शूटर खोजने वाला उमेश बना कातिल, सुपारी ठुकराने वाला राजा एनकाउंटर में मारा गया
विदेश में कहां जॉब करने पर बचेगा ज्यादा पैसा? देखें सबसे सस्ते और महंगे देशों की लिस्ट