लखनऊ। यूपीएसडीआरएफ की लखनऊ बटालियन में तैनात सिपाही के कार से सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि उनका बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में गभाना पुलिस ने गाडी की पहचान भी कर ली है। परिजनों की तहरीर पर लापरवाही से गाडी चलाने सहित गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा घटना के लगभग पांच दिन बाद दर्ज किया गया है। वहीं इस घटना को लगभग नौ दिन बीत गया है लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। इस मामले में गभाना थान प्रभारी का कहना है कि मामले में जो सही होगा उसी आधार पर निपक्ष कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते 2 नवंबर को अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र के सोमना-खैर रोड पर गांव घौरोठ के पास दोपहर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया। मृतक की पहचान गभाना के गांव गोरना रसीदपुर के रहने वाले धीर सिंह (62) के रूप में हुई। जबकि धीर सिंह के साथ उनका बेटा दीनू चौधरी गंभीर र्रोप से घायल हो गया था। वह दोपहर करीब 12 बजे स्कूटी से खैर से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव घौरोठ के पास पहुंचे तो उनकी स्कूटी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग गंभीर हालत में कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। इस मामले में पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज देखे थे,जिसके आधार पर पहचान हुई कि गाड़ी का नंबर यूपी 13 सीपी 2296 है। जोकि एसडीआरएफ की लखनऊ बटालियन में तैनात सिपाही अरुण चौधरी के पिता राजवीर सिंह के नाम दर्ज है। सिपाही बुलंदशहर के खदाना गांव का रहने वाला है।
सीसीटीवी फुटेज में कार में बैठी दिखी एक महिला
बीते 2 नवंबर को जब यह हादसा हुआ सीसीटीवी में कैद हुई गाड़ी में कार चलाने के अलावा आगे की सीट पर एक व्यक्ति और पीछे एक महिला भी बैठी हुई नजर आ रही है। हैरानी की बात यह है कि हादसा होने के बाद व्यक्ति ने गाड़ी भी नहीं रोकी। इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद कार में सवार लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा और चालक गाड़ी दौड़ता रहा। हलांकि इस मामले में सिपाही अरुण चौधरी का यही कहना था कि उनकी गाड़ी कहा है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है,इसकी जानकारी उन्हें करने पड़ेगी। घटना का लगभग 48 घंटा बीत जाने के बाद भी सिपाही का यह ब्यान संदेह पैदा करता है।
इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी। - मृगांक शेखर पाठक,एसपी सिटी अलीगढ़
इस मामले में सिपाही को बुलाया गया है,वह छुट्टी लेकर आ रहा है। वाहन चलाने वाला व्यक्ति अगर सिपाही है तो उसके विरूद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। - संजीव तोमर,सीओ गभाना,अलीगढ़
You may also like

सम्राट राणा ने ISFF वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर पदक से चूकीं

वो जिंदा भी हैं या नहीं... दिल्ली ब्लास्ट के बाद अस्पताल में अपनों की तलाश में भटकते नजर आए परिजन, मृतकों में से सिर्फ 2 की हो सकी पहचान

Delhi Blast: दिल्ली धमाके को लेकर आज हाई लेवल मीटिंग करेगा गृह मंत्रालय, जान लीजिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : अंतिम चरण में आज 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान

बरेली हिंसा मामले के आरोपी मौलाना तौकीर रजा की आज होगी ऑनलाइन सुनवाई, फतेहगढ़ जेल में है बंद





