Next Story
Newszop

स्टेज पर खाया रसगुल्ला, हाथ धोने के बहाने प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन

Send Push
image

मुंगेर। शादी के स्टेज से हाथ धोने के बहाने गई दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब दूल्हा सहित दुल्हन के परिवार को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। वहीं दुल्हन के परिजन पुलिस से उन्हें वापस लाने की गुहार लगाने पहुंचे।

मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत की घटना

मामला मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत के सति स्थान गांव से जुड़ा है। जहां रहनेवाले अरुण मंडल की बेटी 21 साल की नंदनी उर्फ नेहा की संग्रामपुर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी कपिलदेव मंडल के पुत्र अमरजीत कुमार से पिछले शादी तय हुई थी। बीती रात उनकी शादी होनी थी। समय पर दूल्हा बारात लेकर पहुंच गया। सबकुछ सामान्य नजर आ रहा था। स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम हुआ। इसी दौरान दुल्हन नेहा ने भुख लगने की बात कही। जिसके बाद उसे खाने के लिए रसगुल्ला दिया गया। रसगुल्ला खाने के बाद हाथ धोने के बहाने वहां से निकली। जिसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

बिना दुल्हन के लौटी बारात

परिवार वालों को इस बात की जानकारी तब हुई जब नेहा को शादी के मंडप में बुलाया जा रहा था लेकिन नेहा अपने कमरे में नहीं थी. वहीं जब दूल्हा और बारातियों को इसकी जानकारी हुई कि लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है तो वे लोग भड़क गए और दूल्हे ने सिर पर पहने सेहरे को फेंक दिया. इसके बाद सिर पर पगड़ी लगाए बरातियों ने भी ऐसा ही किया और चलते बने। हालांकि इस दौरान दुल्हन के पिता ने अपनी छोटी बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन दूल्हे ने इससे इनकार कर दिया।

बिहार के मुंगेर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां लोक लाज छोड़कर एक बेटी अपनी ही शादी के दिन चुपके से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं लड़की के परिजन थाना पहुंचकर पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. मामला असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत के सति स्थान गांव निवासी अरुण मंडल की पुत्री 21 साल की नंदनी उर्फ नेहा कुमारी की बीती रात होने जा रही शादी का है. शादी में पूरा परिवार उत्साहित था जब अचानक बवाल मच गया

प्रेमी के साथ फरार हो गई दुल्हन

दरअसल, यहां बारात आई, जयमाल हुआ लेकिन जयमाल खत्म होते ही रसगुल्ला खाकर हाथ धोने के बहाने नेहा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. परिवार वालों को इस बात की जानकारी तब हुई जब नेहा को शादी के मंडप में बुलाया जा रहा था लेकिन नेहा अपने कमरे में नहीं थी. वहीं जब दूल्हा और बारातियों को इसकी जानकारी हुई कि लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है तो वे लोग भड़क गए और दूल्हे ने सिर पर पहने सेहरे को फेंक दिया. इसके बाद सिर पर पगड़ी लगाए बरातियों ने भी ऐसा ही किया और चलते बने. वहीं लड़की के परिवार वालों ने दूल्हे से उनकी दूसरी बेटी के साथ शादी का मान मनव्वल किया लेकिन लड़के वालों ने मना कर दिया और गुस्सा होकर चले गए

नेहा की बहन गुड़िया कुमारी और भाई अभिषेक ने बताया कि नेहा की शादी जब ठीक हुई तब वह एक छोटी बहन के साथ गांव में रहती थी। हमलोग बहन की शादी में दिल्ली से आए थे. शादी में जयमाला के बाद उसने कहा कि मुझे भूख लगी है दो रसगुल्ला लेते आओ

दिल्ली में मजदूरी करता है परिवार

नेहा के पिता अजय मंडल ने बताया 'हमारी चार बेटियां और दो बेटे हैं. हमलोग दिल्ली में पूरे परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करते हैं. हमने अपनी बड़ी बेटी नेहा की शादी पिछले साल संग्रामपुर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी कपिलदेव मंडल के पुत्र अमरजीत कुमार से तय की थी।

पिछले साल ही होनी थी शादी

शादी को लेकर ढाई लाख रूपये दहेज भी दिए थे. नवंबर 2024 में छठ पूजा के समय नेहा की शादी का दिन रखा गया था लेकिन लड़के वालों ने किन्ही कारणों से मना कर दिया.जिसके बाद 23 अप्रैल 2025 की शादी का दिन रखा गया. अब बुधवार को बरात हमारे घर आई थी। हमने स्वागत किया. बरातियों के खाने के लिए मछली और चावल का प्रबंध किया गया था. लेकिन जब जयमाला के बाद मेरी बेटी कमरे में चली गई तब उसे थोड़ी देर में शादी के मंडप में उसे बुलाया गया. लेकिन वह कमरे में नही थी. जब उसकी खोजबीन की तो पता चला की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.'

Loving Newspoint? Download the app now