
पूर्वी चंपारण। जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के शुकुल पाकड़ पंचायत के लालपरसा चौक स्थित एक बर्फ फैक्ट्री में शनिवार शाम धमाका हो गया, जिसमें एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक पवन फ्रूट्स एंड आईसक्रीम बर्फ फैक्ट्री के मालिक ब्रह्मदेव सहनी का पुत्र पवन सहनी बताया जाता है।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच में जुटी है। घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को लगभग साढ़े पांच बजे के करीब बर्फ फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ। सुगौली-रक्सौल राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप फैक्ट्री स्थित होने के कारण आस पास के लोगों को लगा की हाईवे पर किसी वाहन का टायर फटा है। लेकिन कुछ देर के बाद वास्तविकता का पता चलने पर अफरा तफरी मच गई और लोग घटनास्थल पर पहुंचे।घटना में बर्फ फैक्ट्री का छप्पर उड़ गया है। वहीं घटना के बाद मृतक के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
You may also like
स्विगी से सैनिटरी पैड ऑर्डर करने पर मिली चॉकलेट कुकीज, सोशल मीडिया पर वायरल
अप्रैल में सिक्किम में बर्फ? इस अनोखे मौसम का लुत्फ उठाएं
विशाखापट्टनम मंदिर में 100 करोड़ का धोखाधड़ी चेक दान
फैट वॉलेट सिंड्रोम: भारी पर्स रखने से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम
राजस्थान में कुत्तों का कहर! ढाई साल की मासूम का बेरहमी से फाड़ दिया गाल, हर महीने 1200 से ज्यादा मामले क्या कर रहा प्रशासन