भोपाल। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सिंगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गांव कछाला के समीप रविवार की रात तीन जैन मुनियों के साथ मारपीट की गई। तीन जैन मुनि कछाला गांव के पास हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे थे तो रात करीब 12 बजे छह बदमाश वहां पहुंचे और मुनियों से पैसे और सामान की मांग की।
इस पर मुनियों ने कहा कि उनके पास कुछ नहीं है। इसके बाद बदमाशों ने मुनियों के साथ मारपीट कर दी। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।उन्होंने सिंगोली थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने जैन मुनियों के साथ हुई घटना को अत्यंत निंदनीय बताया है। मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी यह घटना लायी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लेने के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं।
You may also like
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बनी औरंगज़ेब की पेंटिंग पर हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती
नेपाल में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह की सभी समितियों की मान्यता ख़ारिज की
कोरबा: टीवी टेक्नीशियन के घर चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपये नगद लेकर हुए फरार
पीतल व रियल स्टेट कारोबारी के घर लूट में दो आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकानदार को मारी गोली