
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एस.आई.यू. इकाई, जयपुर ने कार्रवाई करते हुए हाथोज के पटवारी नरेंद्र मीणा के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी एस.आई. यू चौकी जयपुर को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी की हाथोज (कालवाड़ रोड) में स्थित 10 बीघा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेंद्र मीणा एवं उसके दलाल द्वारा, 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं।
शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें पटवारी द्वारा 30 लाख रुपये की अंतिम मांग करना पाया गया। जिस पर एसीबी जयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में एसीबी की एस. आई. यू इकाई के संदीप सारस्वत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रविवार रात को ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसमें 5 लाख रुपये वास्तविक मुद्रा तथा 25 लाख रुपये डमी नोट बरामद किए गए। पटवारी नरेंद्र मीणा एसीबी के ट्रैप की आशंका के चलते मौके पर उपस्थित नहीं हुआ तथा फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।
You may also like
Azim Premji Rejected Karnataka CM Siddaramaiah's Request : अजीम प्रेम जी ने ठुकराया कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का अनुरोध, विप्रो कैंपस से आम वाहनों के आवागमन के लिए लिखा था पत्र
2 रुपये की यह एक चीज` आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो
भू-राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सोना-चांदी का रुझान: सोना गिरा, चांदी बढ़ी
दरगाह में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर अदालत की भी लगी मुहर
4 बच्चों की मां पर फिसला` शख्स का दिल कर ली शादी अब हुआ ऐसा हाल वीडियो वायरल