जयपुर। जयपुर के रामगंज क्षेत्र के पहाड़गंज मोहल्ले में शनिवार रात दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद पथराव हो गया। घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है। सूचना मिलते ही रामगंज थाने से पुलिस जाप्ता तत्काल मौके पर पहुंचा। गलियों में पत्थर बिखरे मिले, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस पांच मिनट में मौके पर पहुंच गई। हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया और रात करीब एक बजे स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई। मौके से दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और लगातार गश्त की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है रामगंज थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि रविवार सुबह क्षेत्र में पूरी तरह शांति है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
दलाई लामा और तिब्बत का मसला द्विपक्षीय संबंधों में अड़चन.... जयशंकर की चीन यात्रा से पहले ड्रैगन ने दिखाए तीखे तेवर
भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त होने के मामले में जांच शुरू, लिए सैंपल
सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि जलियाँवाला बाग एक बलिदान था, 13 जुलाई महाराजा के खिलाफ एक साजिश थी
कर्नल आर.के. शर्मा का भूतपूर्व सैनिक विकास समिति द्वारा भव्य सम्मान समारोह
नाका जाँच के दौरान अखनूर पुलिस ने खैर की लकड़ी के अवैध परिवहन को नाकाम किया