Next Story
Newszop

राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

Send Push
image

जयपुर । देश की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है।उन्होंने हाल ही में हुए घटनाक्रमों के संदर्भ में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय सेना हर परिस्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

उन्होंने राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का ज़िक्र करते हुए बताया कि सेना ने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया है और इस बार भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि "कृपया घबराएं नहीं। धैर्य के साथ सतर्क और सावधान रहें। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।" उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ चल रही निर्णायक लड़ाई में पूरा देश एकजुट है, पक्ष और विपक्ष सभी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।

अपनी पोस्ट में गहलोत ने यह भी कहा कि भारत पहले भी पाकिस्तान को करारा जवाब दे चुका है और 1971 में उसे दो हिस्सों में बांट चुका है। आज भी अगर जरूरत पड़ी, तो हमारी एकता और सेना की वीरता से जीत सुनिश्चित होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीमावर्ती इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Loving Newspoint? Download the app now