बीकानेर। जिला उद्योग संघ में उस वक्त ख़ुशी की लहर दौड़ गई जब जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के सकारात्मक सहयोग से बीकानेर में राज्य सरकार ने ड्राईपोर्ट की स्थापना की घोषणा की।
संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर के विधायकों एवं जिला प्रशासन का आभार जताते हुए बताया कि संघ द्वारा ड्राईपोर्ट की स्थापना को लेकर वर्षों से मांग की जा रही थी। राज्य सरकार द्वारा लिए गये इस निर्णय से बीकानेर के उद्योग व व्यापार को विकास के पंख लगेंगे। ड्राईपोर्ट बन जाने से बीकानेर शहर का आर्थिक, व्यापारिक और औद्योगिक स्वरुप की तस्वीर बदल जायेगी। साथ ही ड्राईपोर्ट स्थापित हो जाने से बीकानेर जिला देश के मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखेगा और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो सकेगा, निर्यात सुलभ होगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों को मार्केट मिलेगा।
बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर जैसे व्यापारिक एवं कृषि उत्पादक जिले में ड्राईपोर्ट हमेशा एक बड़ी बाधा रही है। ड्राईपोर्ट ना होने के कारण बीकानेर का कारोबार दूसरे शहरों की अपेक्षा में पिछड़ रहा है।
वूलन व्यवसायी अशोक सुराणा ने बताया कि ड्राईपोर्ट की स्थापना से बीकानेर के ऊन एवं कारपेट उद्योग का काफी विकास होने के साथ साथ यहाँ के उत्पाद वैश्विक बाजार में अधिक आसानी से तथा समय पर पहुंच सकेंगे।
संघ उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ने बताया कि ड्राईपोर्ट बन जाने से बीकानेर के उद्योगों को चार चाँद लगेगा ही साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे।
सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि ड्राईपोर्ट बन जाने से लघु उद्योगों को अपने माल को बिना किसी मध्यस्थता के सीधे ग्राहक तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी। ड्राईपोर्ट मिलने की ख़ुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए उद्योगपतियों व व्यापारियों ने आतिशबाजी कर जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन का आभार जताया।
इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, श्यामसुन्दर सोनी, नरेश मित्तल, जयकिशन अग्रवाल, वीरेंद्र किराडू, राजकुमार पचीसिया, अशोक सुराणा, सुरेंद्र बांठिया, विमल सिंह चोरड़िया, अशोक गहलोत, शिवरतन पुरोहित, दिलीप रंगा, किशनलाल बोथरा, राजाराम सारडा, निर्मल पारख, चंपालाल जाखड़, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, अरविंद चौधरी, पिंटू राठी, विपिन मुसरफ, कमल राठी, महावीर दफ्तरी, भागीराथं तावनिया, अरुण चौधरी, रामकरण जाजडा आदि उपस्थित हुए।
You may also like
क्या सच में आंखों का फड़कना होता है अशुभ? आखिर क्यों फड़कती है आंखें जानें इसकी सच्चाई ⁃⁃
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चार युवा खिलाड़ियों को मौका
Car में 1 घंटा AC चलाने पर कितना पेट्रोल होता है खर्च, वाहन चालक जान लें… ⁃⁃
महिला के साथ 31 घंटे तक सामूहिक बलात्कार, जीजा ने लिए साली से मजा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश ⁃⁃
वक़्फ़ संशोधन विधेयक बना क़ानून, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी