
भाेपाल। राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम्' के रचनाकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 1857 की क्रांति के नायक शहीद मंगल पांडे की आज मंगलवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे पुण्य स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय काे पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लिखा सुजलाम्, सुफलाम्, मलयज शीतलाम्, शस्यश्यामलाम्, मातरम्! वंदे मातरम्! राष्ट्रीय गीत 'मातरम्' के रचनाकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आपकी लेखनी राष्ट्रचेतना का शंखनाद थी। ‘आनंदमठ’ जैसे कालजयी उपन्यास में रचित "वंदे मातरम्" ने भारतवर्ष के नवजागरण को ओजस्वी स्वर दिए। आपका साहित्य सदैव भावी पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने अमर शहीद मंगल पांडे काे पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा 1857 की क्रांति के अग्रदूत, मां भारती के अमर सपूत मंगल पांडे जी के बलिदान दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को हिलाकर आपने देशभक्ति, त्याग और समर्पण से स्वतंत्रता की पहली चिंगारी जलायी। आपका अदम्य साहस और शौर्य आज भी हमें राष्ट्रसेवा और स्वाभिमान की प्रेरणा देता है।
You may also like
अमेजॉन ग्रेट समर सेल में मिल रहे 50 हजार से भी सस्ते इन लैपटॉप के फीचर्स हैं धांसू, मल्टीटास्किंग और वर्क को बना देंगे स्मूद
कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत, नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है. कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमागˈ 〥
जाति जनगणना के बाद क्या आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का रास्ता साफ़ होगा?
महराजगंज में 33 साल पुराने मुकदमे का फैसला: दोषियों को 1 दिन की सजा और जुर्माना
यूपी में युवक की प्रेगनेंसी की अजीब घटना: डॉक्टरों ने दी रिपोर्ट