सीकर। जिले के परडोली बड़ी गांव में बुधवार रात एक खेत में बने एक फार्म पॉन्ड में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 14 वर्षीय जितेंद्र पुत्र किशोर भोपा और 11 वर्षीय कृष्णा पुत्र प्रकाश भोपा के रूप में हुई है। दोनों बच्चे मांगलूणा गांव के रहने वाले थे। रात करीब 8:30 बजे घटना की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। चीफ वार्डन मदन सिंह कुड़ी के नेतृत्व में तैराक रामस्वरूप रणवां और कैलाश मीणा ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब 25 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया ने बताया कि फार्म पॉन्ड के चारों ओर तारबंदी की गई थी, लेकिन बच्चों ने नीचे से मिट्टी हटाकर अंदर प्रवेश किया था। आसपास कोई नहीं होने से हादसे की जानकारी देर से मिली। जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तब खेत मालिक को पॉन्ड में शव दिखाई दिए और पुलिस को सूचना दी गई। दोनों बच्चों के शवों को सीकर के एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां आज पोस्टमॉर्टम होगा। देर रात तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों बच्चे खेत जोतने वाले परिवार से थे और नहाने के दौरान यह हादसा हुआ।
You may also like
विटामिन A से भरपूर ये फूड्स बनाएंगे आपकी आंखों और त्वचा को हेल्दी
एनआरआई की गाड़ी की टक्कर से हुई उम्रदराज धावक फौजा सिंह की मौत, आरोपित गिरफ्तार
शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का खुलासा! हिंदी लेक्चरर पद के लिए 2 महिलाओं की जगह बैठी डमी, एक को मिली 7वीं रैंक
Sawan 2025: आप भी सावन के इस महीने में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करना शुरू कर दें ये काम, फिर देखें कैसे बदलती हैं किस्मत
सुबह-सुबह लौकी का जूस पीने से पिघलने लगेगी पेट की चर्बी! जानें कैसे