फारबिसगंज । अररिया में भाजपा कार्यालय पर पार्टी का 45वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी का झंडा फहराकर किया गया। इस दौरान पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापकों में शामिल डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह मौजूद रहे। इस खास मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत, जिला के महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, आकाश राज, जिला के मंत्री कनक लता झा, सुष्मिता ठाकुर, नीरज कुमार झा, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिव्य मूर्ति टीपू, नागेश्वर यादव, रानीगंज नगर अध्यक्ष आलोक भारती उर्फ सुमन झा, अररिया पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय भगत, रानीगंज महामंत्री संजीत कुमार, भरत ऋषि देव, मिथिलेश ऋषि देव के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया, वक्ताओं ने पार्टी के जनसंघ काल से लेकर के अभी तक के इतिहास पर बारी-बारी से प्रकाश डाला और देश के विकास में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में पार्टी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया गया ।
You may also like
बेटियों के लिए वरदान साबित हुई PNB की ये स्कीम. घर बैठे मिलेगा 15 लाख, जानिए इसकी पूरी डिटेल ⁃⁃
सपा नेता को विनय शंकर तिवारी ईडी ने गिरफ्तार किया
PM Awas Yojana : अब हर जरूरतमंद को मिलेगा अपना पक्का घर, सर्वे शुरू होगा इस तारीख से ⁃⁃
Fixed Deposit: बैंक में FD करने वालों की लगी लॉटरी, RBI ने नियम में किया बड़ा बदलाव ⁃⁃
अगर सीएसके वापसी नहीं कर पाती है तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा: वॉटसन