भाेपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद और दार्शनिक ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।आपके कार्यों, जीवन आदर्शों एवं विचारों ने भारतीय समाज को एक नया दृष्टिकोण दिया। आपकी शिक्षाएँ जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने और आत्मसाक्षात्कार की दिशा में सदैव प्रेरित करेंगी।