सीकर : राजस्थान के सीकर जिले के धोद थाना पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड महिला रेणुका चौधरी और उसकी सहयोगी एक और महिला को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग ने 30 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक पर रेणुका चौधरी नामक महिला से उनकी जान पहचान हुई थी। रेणुका से दोस्ती हुई तो वह उसने इसके बाद कई बार वीडियो कॉल भी किया और इसके साथ ही वह अपनी परिचित महिला सुबिता की बेटी की इंस्टाग्राम आईडी से भी मैसेज करवाती थी।
महिला ने ऐसे फंसाया
रेणुका के कहने पर सुबिता ने अपनी बेटी को पीड़ित के फार्महाउस पर भेजा था और इसके कुछ ही देर में रेणुका अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गई और मेर ऊपर रेप का आरोप लगाया। वह मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मुझसे सोने की अंगूठी, चेन और 25 हजार रुपए ले लिए। इतना ही नहीं, स्टांप पेपर पर लिखवाकर आरोपी महिला ने अपने खाते में बुजुर्ग के अकाउंट से 12.90 लाख रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए।
फेसबुक लाइव आकर किया दावा
गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले रेणुका चौधरी ने फेसबुक पर लाइव आकर दावा किया था कि सीकर के मजीपुरा के एक फार्महाउस पर बड़ा सेक्स रैकेट चल रहा है, जिसमें कई बड़े नेता जुड़े हैं। इस वीडियो को 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो जांच में सामने आया कि रेणुका पहले भी लक्ष्मणगढ़ के एक डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसा चुकी है और वह मामला भी कोर्ट में अब तक लंबित है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित महिलाओं को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। साथ ही रेणुका चौधरी के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है।
You may also like
GST: जाने 22 सितंबर से कितना सस्ता हो जाएगा आपके घर का सिलेंडर, GST कट से मिलेगी कितनी राहत
दोनों जॉली की पहली लड़ाई: 'जॉली एलएलबी 3' ने दर्ज की ₹12.5 करोड़ की धमाकेदार शुरुआत
Zubeen Garg की मौत: आयोजनकर्ता के खिलाफ FIR की अफवाह, क्या सच है
नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे जहाज को अमेरिकी सेना ने तबाह किया, तीन 'नार्कोटेररिस्ट' को मार गिराया : ट्रंप
Rajasthan Exam Chaos: भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की बदहाली, रोडवेज बसें भेड़-बकरियों जैसी हालात में चल रही