राजगढ़। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरीखोह निवासी डेढ़ साल की बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ी और सुठालिया अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। सुठालिया थाना पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना मलावर के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मोरीखोह निवासी डेढ़ वर्षीय रिया पुत्री बबलू बंजारा की अचानक तबीयत बिगड़ गई, गंभीर हालत में परिजन उसे सुठालिया अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि दोपहर के समय बच्ची को अस्पताल में टीका लगवाया था, कुछ देर बाद वह उल्टी करने लगी और हालत गंभीर होने पर उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत किन हालातों से हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
You may also like
कुलधरा की वीरान गलियों में रात होते ही मंडराते हैं डरावने साए! क्या सदियों पुराना श्राप अब भी है प्रभावी? वीडियो क्लिप में देखे खौफनाक मंजर
अमेरिका की चौधराहट खत्म हो चुकी है : अमर बाउरी
चिराग पासवान भी सरकार के अंग हैं : तेजस्वी यादव
एक मर्डर के चक्कर में हुआ दूसरा चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर पुलिस भी हैरान
भारत से मुकाबले के लिए खरीदे चीनी Z-9EC हेलीकॉप्टर बने पाकिस्तानी नेवी का सिरदर्द, उड़ान भरने तक में फेल, क्या करेंगे मुनीर?