
इंदौर । सेवा पखवाड़े और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के क्षिप्रा में आज रविवार को संभाग स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मुख्य अतिथि के रूप से मौजूद रहेंगे। इस शिविर में इंदौर के अनुभवी चिकित्सक उपस्थित रहकर आमजनों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आधुनिक मशीनों के माध्यम से उच्च रक्तचाप, कैंसर, डायबिटीज, दंत रोग, नेत्र रोग आदि बीमारियों की जांचें जाएंगी। शिविर में जाँच के बाद चिन्हित मरीजों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जायेगी। शिविर में शासकीय अस्पतालों के चिकित्सा विशेषज्ञ सहित निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा होम्योपैथी और आयुष महाविद्यालयों के चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे।
संभाग स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, चोइथराम हॉस्पिटल, अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा जांच, पंजीयन और दवाई वितरण की व्यवस्था की जाएगी। वहीं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगजनों हेतु पृथक से काउण्टर संचालित किया जाएगा। शिविर आयोजन में स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
You may also like
रायपुर : वाणिज्य, उद्योग मंत्री देवांगन आज शिक्षक सम्मान समारोह में होंगे शामिल
एशिया कप में मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला किसका था और कैसे हुआ तय?
पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई : सूर्यकुमार यादव
गाजा में स्थायी सीजफायर की प्लानिंग कर रहे राष्ट्रपति ट्रंप, मिडिल ईस्ट को लेकर दिए बड़े संकेत
कामवाली की विदाई पर ऐसा तोहफा दिया कि देखकर आँखें नम हो गईं