राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बांक्यापुरा में 24 वर्षीय महिला ने कमरे में म्याल से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम बांक्यापुरा निवासी 24 वर्षीय कांतीबाई पत्नी केदारसिंह तंवर ने कमरे में म्याल से साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगाई परिवार की कमलीबाई और नानूबाई ने उसे फंदे पर लटका देखा तो फंदा काटकर नीचे उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
राजस्थान अध्ययन दल ने डेनमार्क में भारतीय राजदूत मनीष प्रभात से की मुलाकात
उपभोक्ता मामले विभाग ने 72 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 186500 का लगाया जुर्माना
आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2025 का आगाज, दुनिया का सबसे खूबसूरत मेला शुरू
IPL में अब RCB के लिए नहीं खेलेंगे विराट कोहली? कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने से किया इनकार, इस टीम में आ सकते हैं नजर
जब गुरु की फटकार ने रचा इतिहास, निखिल बनर्जी बन गए 'सितार सम्राट'