मुंबई । ठाणे के वर्तक नगर क्षेत्र में रहने वाली 25वर्षीय सुश्री पूनम मांगीलाल चौधरी, का एक लाख रुपए का आय फोन ( 15) गुम हो गया था।इसके बाद उन्होंने तत्काल 30मार्च 2025को दोपहर ढाई बजे के दरम्यान, वर्तकनगर नाका से अपने निवास स्थान पर रिक्शा से जाते समय उन्होंने अपने मोबाइल आय फोन 15 के गुम होने की ठाणे के वर्तकनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
एक लाख रुपए के आय फोन खोने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल वर्तक नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजकुमार वाघचवरे के मार्गदर्शन में जांच दल गठित कर पुलिस उपनिरीक्षक विठ्ठल चिंतामन एवं हेड कांस्टेबल नानासाहेब विठ्ठल नागरे ने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से उक्त मोबाइल की कुशलतापूर्वक जांच की और एक लाख रुपए कीमत के उक्त गुम हुए आईफोन 15 मोबाइल फोन को बरामद कर वर्तक नगर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज शिकायतकर्ता 25वर्षीय सुश्री पूनम चौधरी उनके सुपुर्द कर दिया है।
You may also like
शीशम के पेड़ की खेती: बंजर जमीन पर कमाई का सुनहरा अवसर
स्लीपर सेल: आतंकवाद का छिपा हुआ खतरा और इसके प्रभाव
बंजर जमीन पर करें इस पौधे की रोपाई, 100 सालों तक होगी छप्परफाड़ कमाई मार्केट में है इसकी लकड़ी की खूब डिमांड, जाने नाम ⁃⁃
चक्रफूल (स्टार ऐनीस) के फायदे
Royal Enfield Interceptor Bear 650 Launched in India: A Bold 650cc Cruiser for Youth Riders