
धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने और पर्यावरण को स्वच्छ-हरित बनाने की दिशा में एक महत्वाकांक्षी कदम उठाया है। राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत शुरू की गई ई-टैक्सी योजना न केवल युवाओं के लिए स्वरोजगार का नया मार्ग खोल रही है, बल्कि यह राज्य को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में भी आगे बढ़ा रही है।
इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना, प्रदूषण को कम करना और आधुनिक तकनीक को अपनाकर सतत विकास की दिशा में अग्रसर होना है। राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत ई-टैक्सी पहल हिमाचल प्रदेश के लिए एक मील का पत्थर है। इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्थिर आय का अवसर मिला है। ई-टैक्सी योजना न केवल रोजगार का साधन है बल्कि यह आर्थिक सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास का प्रतीक भी बन चुकी है।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार बताते हैं कि ई-टैक्सी योजना का ढांचा युवाओं को आसान वित्तीय सहयोग और निश्चित आय उपलब्ध कराने पर आधारित है। सरकार टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान (सब्सिडी) देती है। शेष राशि में लगभग 40 प्रतिशत बैंक ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जाता है और केवल 10 प्रतिशत हिस्सा लाभार्थी को स्वयं लगाना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि ई-टैक्सी को सरकारी विभागों के साथ अटैच किया जाता है, जिससे लाभार्थियों को प्रतिमाह औसतन 50 हजार से 60 हजार रुपये तक की आय निश्चित हो जाती है।
अक्षय कुमार बताते हैं कि निश्चित आय होने से परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। कम परिचालन लागत के कारण ई-वाहनों का ईंधन और रख-रखाव का खर्च कम है, जिससे मुनाफा अधिक मिलता है और साथ ही में यह वाहन पर्यावरण-हितकारी भी हैं इनसे प्रदूषण में कमी और हरित विकास को प्रोत्साहन मिला है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 6 पात्र युवाओं को ई-टैक्सी मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और उनको सरकारी कार्यालयों से जोड़कर पांच वर्ष की अवधि के लिए सुनिश्चित आय का साधन मिल रहा है। उन्होंने कहा राज्य सरकार की यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। साथ ही हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
देहरा के अमन कुमार ने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत ई-टैक्सी खरीदने के बाद अब मेरी गाड़ी खंड विकास अधिकारी कार्यालय बडोह से अटैच है। 11 लाख 50 हजार रुपये के वाहन पर मुझे 5 लाख 57 हजार रुपये की सब्सिडी मिली। हर महीने मुझे लगभग 50 हजार रुपये की निश्चित आय हो जाती है। इस योजना के कारण मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है।
नूरपुर के राकेश कुमार ने बताया कि ई-टैक्सी योजना के तहत मैंने 13.50 लाख रुपये की टैक्सी ली है जिस पर मुझे सरकार से 6.50 लाख रुपये सब्सिडी मिली। आज मेरी टैक्सी नूरपुर के जल शक्ति विभाग के साथ जुड़ी है और इससे मुझे 50 हजार रुपये आमदनी प्रतिमाह हो रही है।
इसी प्रकार पालमपुर के सुमित कुमार भी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहते हैं कि उनकी ई-टैक्सी पालमपुर एक्साइज कार्यालय के साथ अटैच है और प्रतिमाह उन्हें 50 हजार रुपये की आय हो रही हैै।
You may also like
एशिया कप : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल की उम्मीद रखी बरकरार
क्या आपने देखा 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में किसने जीते पुरस्कार?
PAK vs SL: सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान से 5 विकेट से हारकर, एशिया कप से बाहर हुई श्रीलंका
शादी से पहले दुल्हन का प्रेमी के साथ भागना, गांव में मचा हंगामा
एशिया कप : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल की उम्मीद रखी बरकरार