झाबुआ : जिले में शनिवार को एक हादसा हो गया. यहां तड़के सुबह रेत से लदा एक ट्रक एक घर पर पलट गया. जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कालीदेवी थाने के प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर फतीपुरा गांव के पास चोरन माता घाट के पास हुई. चालक ने ढलान पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन एक घर पर पलट गया. अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों, देसिंह मेड़ा (35), उनकी पत्नी रमीला (27) और उनकी बेटी आरोही (7) की सोते समय कुचलकर मौत हो गई. ट्रक छोटा उदयपुर से रेत लेकर राजगढ़ जा रहा था. वाल्टर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा. जिन्होंने उन्हें शांत कराया.
You may also like
पुलिस दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं, पुलिस कर्मियों के साहस और समर्पण को किया नमन
बेटी को है ऐसी बीमारी की उसे अकेला छोड़ने को मजबूर हुआ पूरा परिवार
कोलकाता में मौसम का बदला मिज़ाज : जुलाई में रिकॉर्ड, अगस्त में किल्लत
लौंग, लहसुन और हल्दी का मिश्रण रखता है बीमारियों से दूर
JKSSB JE परीक्षा फिर से स्थगित, जानें कारण और अगली तिथि