नवादा । नवादा नगर में मंगलवार की शाम को भव्य रामनवमी जुलूस शोभा यात्रा निकाली गई,जिसमें घोड़े -हाथी के साथही हजारों श्रद्धालुओं ने केसरिया पगड़ी बांधकर जय श्री राम के नारों के साथ जुलूस में शामिल हुए ।नवादा के न्यूरिया, दुर्गा मंडप, गायत्री मन्दिर, मोतिविघा, मंगरविघा, स्टेशन रोड,पुरानी बाजार, पार नवादा से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली।
मॉडर्न ग्रुप के अध्यक्ष शिक्षाविद डॉक्टर अनुज कुमार सिंह ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार चुन्नू ,बजरंग दल के नेता जितेंद्र प्रताप जीतू आदि ने जुलुश में हिस्सा लेकर धर्मवलंबियों का मनोबल बढ़ाया ।हाथी घोड़ा की टोली के साथ ही भगवान श्री राम ,माता जानकी, भाई लक्ष्मण तथा भक्त हनुमान की आकर्षक झांकी भी निकली गई ।जिसे आकर्षक रथ पर सजाया गया था ।कड़ी सुरक्षा के बीच रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई।
जिलाधिकारी रवि प्रकाश ,अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद, एसपी अभिनव धीमान, सदर एसडीएम अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने अल्पसंख्यक बहुल पर नवादा इलाके में कैंप कर शोभायात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। मॉडर्न ग्रुप के अध्यक्ष अनुज सिंह के सौजन्य से नवादा चौराहे पर धर्मवलंबियों के लिए शर्बत तथा ठंडे पानी की व्यवस्था कराई गई थी। चित्रांश परिवार के साथही व्यावसायिक संघ ने भी सेवा शिविर का आयोजन कर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे।
नवादा नगर में आधा दर्जन स्थानों से निकल गए रामनवमी जुलूस में हजारों नर -नारियों ने जय श्री राम के जय घोष के साथ जुलूस में शामिल होकर सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया ।शोभा यात्रा को लेकर नवादा शहर में पूरा भक्ति मय माहौल था।
You may also like
'चहल आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक', पंजाब किंग्स के कप्तान ने दिल खोलकर की युजवेंद्र की तारीफ
Video viral: लड़की मेट्रो में भुला बैठी अपनी मर्यादा, अंकल के साथ ही सबके सामने करने लगी....शर्म के मारे....अब वीडियो हो गया....
Maruti Suzuki Alto 800: A Budget-Friendly City Car That Delivers on Economy and Reliability
उर्वशी रौतेला के 'मंदिर' वाले बयान से मचा बवाल, बद्रीनाथ के पंडितों ने की कड़ी निंदा
फेसबुक, एक्स, इंस्टा ने नहीं सुनी नेपाल सरकार की बात, अब प्रतिबंध लगाने की तैयारी