Next Story
Newszop

पूर्वी चंपारण में डीएम ने गेहूँ फसल की कटनी कर उत्पादन का किया पर्यवेक्षण

Send Push
image

पूर्वी चंपारण । बिहार सांख्यिकी निदेशालय पटना के निदेशानुसार मंगलवार को डीएम ने गेहूँ फसल की कटनी के बाद उत्पादन का पर्यवेक्षण किया।उल्लेखनीय है,कि निदेशालय के निर्देश के आलोक में जिले के प्रत्येक पंचायत में (रब्बी) गेहूं फसल कटनी प्रयोग का आयोजन किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य उत्पादन एवं उत्पादकता का आकलन करना है। इसी सिलसिले में मोतिहारी सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत चंद्रहिया के राजस्व ग्राम फुरसतपुर में गेहूं फसल कटनी प्रयोग का आयोजन किया गया जिसमे डीएम सौरभ जोरवाल ने स्वयं फसल की कटनी कर पर्यवेक्षण कार्य को संपन्न किया।

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चंद्रहिया पंचायत के राजस्व ग्राम फुरसतपुर के किसान ललन सहनी, पिता भुआली सहनी के खेत में गेहूं फसल कटनी प्रयोग आयोजित किया गया, जहां 10 मीटर गुणा 5 मीटर के कटिंग एरिया में गेहूं का उत्पादन 27 किलोग्राम अर्थात 54 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ है।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, कौशल कुमार, किसान सलाहकार अनूप कुमार, मोहम्मद अफसारुल हक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Loving Newspoint? Download the app now