
कटनी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम से कटनी साउथ रेलवे स्टेशन सहित देश के 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।
इस अवसर पर यहां कटनी साउथ अमृत रेलवे स्टेशन में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और सांसद खजुराहो एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी डी शर्मा, यात्री सुविधाओं से युक्त, अत्याधुनिक और नये स्वरूप में बने अत्यंत सुंदर और भव्य रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साक्षी बने। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि समाज के हर वर्ग को खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग को सभी प्रकार की सुविधाएं मिले।
इस साउथ रेलवे स्टेशन का जो कायाकल्प हुआ है उससे यह अत्याधुनिक सुविधायुक्त स्वरूप में नजर आने लगा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी से मुक्त करने का अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा गंदगी प्राय: पहले रेलवे स्टेशनों में ही दिखती थी। लेकिन अब नए स्वरूप में यहां उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं के विकास से स्थिति बदल गई है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कौशल संवर्धन की दिशा में गंभीर प्रयास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कटनी में खुलने वाले पीपीपी मोड के मेडिकल कॉलेज के प्रति सर्वाधिक कंपनियां एवं संस्थानों ने दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि कटनी का जिला अस्पताल शासकीय स्वरूप में यथावत कार्य करता रहेगा। यहां मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा और दवाईयां पूर्ववत मिलती रहेंगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद बीडी शर्मा ने कहा कि कटनी साउथ रेलवे स्टेशन की भव्यता का स्वरूप वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की परिकल्पना है। उन्होंने कहा कि कटनी में ही एशिया का पहला ग्रेड सेपरेटर यानि रेलवे का ओवरब्रिज बना है। सांसद ने कहा कि इन सभी बड़ी योजनाओं के रूप में प्रधानमंत्री ने कटनी को सौगात दी है। सांसद ने कहा कि कटनी रेलवे को सर्वाधिक रेवन्यू देने में शामिल है। कटनी के विकास में रेलवे का अहम योगदान है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज कटनी सहित प्रदेश के 6 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित कर इनका उद्घाटन कर जनता के लिए लोकार्पित किया है।
उद्घाटन कार्यक्रम को विधायक विजयराघवगढ़ पाठक, विधायक मुड़वारा जायसवाल, विधायक बड़वारा सिंह, महापौर सूरी और जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सूरी ने भी संबोधित किया। कटनी साउथ रेलवे स्टेशन कटनी साउथ रेलवे स्टेशन, जिसे अब आधुनिक सुविधाओं और सांस्कृतिक पहचान के साथ नया स्वरूप प्रदान किया गया है,
12.88 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित किया गया है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्वतंत्रता, शौर्य और स्वाभिमान के अमर प्रतीक महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है।
पुनर्विकास कार्यों में स्टेशन भवन का नवनिर्माण, भव्य प्रवेश द्वार, विकसित प्रतीक्षालय, पर्याप्त टिकटिंग काउंटर, दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय एवं रैम्प, दोनों ओर के हाई लेवल प्लेटफॉर्म पर कवर शेड्स शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्गीकरण किया गया है और आधुनिक एलईडीलाइटिंग की व्यवस्था की गई है। कटनी साउथ स्टेशन अब सिर्फ एक रेलवे हब नहीं बल्कि आधुनिक भारत की झलक प्रस्तुत करता है।
You may also like
Vivo T4 Ultra की पहली झलक ही बना देगी फैन! 50MP Periscope Lens के साथ तहलका तय!
Realme का ये धांसू फोन मचा रहा है तहलका, जानिए क्यों हर कोई इसे खरीदना चाहता है!
Netflix ने किया बड़ा ऐलान: इन Fire TV डिवाइसेज़ पर अब नहीं चलेगी सर्विस!
Acer का नया Swift Neo लॉन्च, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं!
रुक्मिणी अष्टमी 2024: पूजा विधि और महत्व