
भोपाल । दुनियाभर में प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भुखमरी और कुपोषण से निपटने के लिए वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसका उद्देश्य यह याद दिलाना है कि भोजन सिर्फ एक जरूरत नहीं, बल्कि हर व्यक्ति का अधिकार है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी अन्नदाताओं और श्रमिकों का अभिनंदन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि " कोई भूखा ना रहे, सभी को भोजन प्राप्त हो' के पावन संकल्पों व प्रयासों को सुदृढ़ करता है विश्व खाद्य दिवस। उन सभी अन्नदाताओं और श्रमिकों का हृदय से अभिनंदन करता हूं, जो खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के लिए अथक परिश्रम और लगन से संपूर्ण राष्ट्र के पोषण में अहम योगदान देते हैं।"
You may also like
भिखारी निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो दूसरा बड़ा` व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए ज़हर! जानिए` क्यों डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं
हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा
माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए बैठक में बनी कई रणनीति
एकता कपूर की चंकी पांडे के प्रति पुरानी मोहब्बत का खुलासा