भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में इन दिनों उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कहीं बारिश तो कहीं धूप की तेज तपिश देखने को मिल रही है। वहीं एक बार फिर तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है। वहीं ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में हीट वेव यानी, लू भी चल सकती है। आज बुधवार से प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी बढ़ेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और सागर संभाग में तापमान 41 डिग्री के पार रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 18 अप्रैल तक तेज गर्मी की संभावना है। इस दौरान बारिश के आसार नहीं है। पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा-शहडोल संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार से कई जिलों में लू चल सकती है। खासकर ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के मंदसौर, नीमच, रतलाम, गुना, श्योपुर और शिवपुरी जैसे जिलों में लू चलने की संभावना है। इस दौरान दिन का तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 20-23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
इधर, प्रदेश में मंगलवार को तेज गर्मी का असर रहा। इस कारण कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। दोपहर में रतलाम के सैलाना में कुछ देर तक बारिश भी हुई। यही पर सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई। मंगलवार को रतलाम में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धार-नर्मदापुरम में 41.2 डिग्री, खंडवा में 41.1 डिग्री, शाजापुर-नरसिंहपुर में 40.6 डिग्री और खरगोन में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बड़े शहरों की बात करें तो उज्जैन में सबसे ज्यादा तापमान 40.8 डिग्री रहा। इंदौर में 40.1 डिग्री, भोपाल में 39.5 डिग्री, जबलपुर में 38.6 डिग्री और ग्वालियर में तापमान 37.7 डिग्री दर्ज किया गया।
You may also like
Ultraviolette F77 Mach 2 Debuts in UK, Netherlands & Luxembourg: Marks Global Expansion
पनीर असली है या मिलावटी, मिनटों में ऐसे करें इसकी जांच, जरूर पढ़िये ☉
Nykaa Success Story: भारत में ब्यूटी और वेलनेस का सबसे बड़ा प्लेटफार्म कैसे बना?
रात को पैरों को सिर्फ 5 मिनट पानी मे डुबोएं, मधुमय किडनी समेत 36 बीमारियों को दूर भगाएं• ☉
राहुल गांधी सच की निडर आवाज बनकर भाजपा के हर षड्यंत्र का मुहंतोड़ जवाब देंगे: Dotasra