
झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं जिले की ग्राम पंचायत अडूका को चिड़ावा नगरपालिका में शामिल किए जाने के विरोध में आयोजित जनसभा में विवादित बयान देना पूर्व सरपंच को भारी पड़ गया। जनसभा के दौरान मर्डर की धमकी देने वाले अडूका के पूर्व सरपंच मोहनलाल को चिड़ावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, 2 अप्रैल को चिड़ावा शहर के बापू बाजार में ग्राम पंचायत अडूका को चिड़ावा नगर पालिका में शामिल किए जाने के विरोध में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंच से भाषण देते हुए पूर्व सरपंच मोहनलाल ने बेहद आपत्तिजनक और उग्र भाषा का प्रयोग किया।
उनका बयान न केवल विवादास्पद था, बल्कि उन्होंने नगरपालिका में विलय की पैरवी करने वालों को गांव के ही एक समाज के द्वारा “मर्डर” करने और सड़क जाम करने की धमकी तक दे डाली। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वायरल वीडियो में मोहनलाल को खुले मंच से धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए साफ-साफ देखा और सुना जा सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद चिड़ावा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद पूर्व सरपंच को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
चिड़ावा थाना प्रभारी के अनुसार, मामला संवेदनशील है और सार्वजनिक मंच से इस तरह की भाषा समाज में तनाव फैलाने वाली मानी जाती है। स्थानीय लोगों ने भी इस तरह के बयानों की निंदा की है और मांग की है कि सार्वजनिक मंचों का उपयोग शांति और समाधान के लिए होना चाहिए, न कि उकसावे और हिंसा की धमकियों के लिए।
You may also like
प्रियंका गांधी ने जोआना ज्वेल एम को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2022-23 जीतने पर दी बधाई
त्रिपुरा सरकार लोगों के मुद्दों को सुलझाने के लिए समर्पित, राजनीतिकरण से दूर : सीएम माणिक साहा
बंगाल में रामनवमी के जुलूस पर हमला! सुकांत मजूमदार ने ममता सरकार को घेरा, पुलिस ने कहा- 'इलाके में ऐसी कोई गतिविधि नहीं हुई'
टीम 'जाट' ने वाराणसी में 'ओह रामा श्री रामा' गीत के साथ राम नवमी मनाई
पति की मृत्यु के 45 दिन बाद महिला के घर में चोरी का मामला