
मैहर। मैहर जिले में शुक्रवार सुबह बारातियों से भरी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन सवार सात बाराती घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जानकारी अनुसार घटना मैहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 के अमरा नाला के पास शुक्रवार सुबह आठ बजे की है। बताया जा रहा है कि बीती रात रीवा के ग्राम लाहोली से पाठक परिवार की बारात मैहर के अंमदरा गांव में आई थी। जहां विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुबह बारात वापस लौट रही थी।
मैहर के अमरानाला के पास तेज रफ्तार बोलेरा कार एमपी 17 सीसी 0399 अनियंत्रित हो कर पलट गई और डिवाइडर से जा टकराई। सड़क में दो से तीन बार पलटने के बाद थम गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा मैहर थाना पुलिस को सूचना दी गई। कार में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैंं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर थाना पुलिस ने घायलों को घंटों मशक्कद के बाद गाड़ी से बाहर निकाला एवं 108 एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के बाद सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसे में बोलेरो चालक चन्द्र प्रताप सिंह (56), दिव्यांशी पांडे (10), रुचि पांडे (23), शरद द्विवेदी (19), अभिषेक पांडे (20), प्रीति शर्मा (26) और ज्योति द्विवेदी (28) घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना के समय कार की गति बहुत तेज थी। चालक को झपकी आने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
You may also like
अग्निशमन विभाग ने स्कूलों में कराया मॉक ड्रिल
मां ने किया बेटी का अंतिम संस्कार, 3 साल बाद जिंदा मिली बेटी, गोद में साल का बच्चा भी था ˠ
राजस्थान में मंजूर हुए 2 नए फोरलेन हाईवे, केंद्र सरकार की तरफ से राशि जारी
चीन में कुंवारे लड़कों के यूरिन से बनी डिश: वर्जिन ऐग
दिल्ली के छात्रों ने 120 रुपए में बनाया किफायती एयर प्यूरीफायर