राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन में घर से गायब हुई तीन नाबालिग बालिका व एक बालक को सकुशल व सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि 5 सितम्बर को फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बच्ची बिना घर से कहीं चली गई है, शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला- फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं 6 सितम्बर को फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पांच सितंबर की शाम कोई अज्ञात व्यक्ति दो बालिकाओं को घर से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उधर नाबालिग बालक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर महज कुछ ही घंटों में तीनों नाबालिग बालिकाओं और बालक को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई राकेश दामले, गोविंद मीना, जगदीश गोयल, पूजा राठौर, प्रआर.उमेश शर्मा, शैलेंन्द्र बैस, भोपाल वर्मा, आर.मनीष, धीरेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
You may also like
SAI Vacancy 2025: खाना बनाना आता है तो आपके लिए निकली स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी! महीने की सैलरी 50000
धर्म और सेहत का है कार्तिक मास से कनेक्शन, आयुर्वेद में लिखी है महिमा
भारतीय बैंक वैश्विक अनिश्चितता, टैरिफ और कमजोर होते रुपए से निपटने के लिए एक बेहतर स्थिति में : रिपोर्ट
देश में जीरो एमडीआर चार्ज से डिजिटल पेमेंट को मिल रहा बूस्ट : भारतपे सीईओ
वियतनाम पर छाया मत्मो तूफान का संकट, 8 की मौत, पशुधन और फसल बुरी तरह प्रभावित