जगदलपुर । बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशानुसार और सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का आंकलन करने सहित आवश्यकताओं पर चर्चा करने के लिए 23 अप्रैल से 2 मई तक ग्राम पंचायतों में जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
उक्त जन चौपाल के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सहित जिला, जनपद स्तरीय तथा ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों की नामजद ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही सम्बन्धितों को नियत तिथि पर सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में जन चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त परिप्रेक्ष्य में जारी आदेश के अनुसार जिले के जनपद पंचायत दरभा के समस्त ग्राम पंचायतों में 23 अप्रैल 2025, बकावंड के सभी ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल, बास्तानार के ग्राम पंचायतों में 26 अप्रैल, जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में 28 अप्रैल, जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायतों में 30 अप्रैल, तोकापाल के ग्राम पंचायतों में 1 मई तथा लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में 2 मई 2025 को जनचैपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमेें सम्बन्धित अधिकारी और अन्य मैदानी अमला ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजित कर ग्राम पंचायत की मूलभूत सुविधाओं एवं आवश्यकताओं पर परिचर्चा करने के साथ ही निर्धारित प्रपत्र में जानकारी जिला पंचायत बस्तर में प्रस्तुत करेंगे।
You may also like
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा समेत 9 राज्यों के शहर बनेंगे स्मार्ट, केंद्र सरकार ने की खास तैयारी
Sattu Laddu Recipe: सेहत और स्वाद से भरपूर सत्तू के लड्डू, गर्मी में ज़रूर करें ट्राय
सिर्फ 5 रुपये का नोट घर बैठे बना देगा 15 लाख का मालिक, फिर गरीबी हो जाएगी दूर, जानिए बेचने का तरीका ι
VIDEO: अंबेडकर प्रतिमा हटाने को लेकर सिद्धार्थनगर में बवाल, ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
नासिक में नाबालिग के साथ स्कूल में हुई हैवानियत, प्रिंसिपल और टीचर गिरफ्तार