ऋषिकेश । उत्तराखंड के कोडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में शनिवार से गंगा नदी में राफ्टिंग शुरू होगी। तीन महीने के मानसून अंतराल के बाद पर्यटक फिर से राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। शुक्रवार को राफ्टिंग व्यवसायियों ने गंगा पूजन किया।
गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि इस बार अगस्त और सितंबर में भारी बारिश के कारण राफ्टिंग संचालन में देरी हुई। फिलहाल शनिवार से नदी में राफ्टिंग का संचालन शुरू हो जाएगा। राफ्ट संचालकों के पास पहले से ही राफ्टिंग करने के लिए बुकिंगे आ चुकी है। आने वाले त्योहारी सीजन में राफ्टिंग कारोबार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगेगा।
उन्हाेंने बताया कि इस साल मानसून सीजन लंबा खींचने के कारण ऋषिकेश में गंगा में राफ्टों का संचालन तीन माह तक बंद रहा। पिछले साल पर्यटन विभाग ने 24 सितंबर से राफ्टिंग की अनुमति दी थी
You may also like
सहकारिता विभाग का सदस्यता अभियान, किसानों को मिलेगा खाद वितरण में प्राथमिकता
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी और जोधपुर शिफ्ट कारने पर गहलोत ने उठाए सवाल, केंद्र से माँगा जवाब
पत्नी या गर्लफ्रेंड… किसे संभालना` ज़्यादा` मुश्किल है? मर्दों, जवाब दो….
कश्मीर में मंडरा रहा सोशल मीडिया का आतंकी ख़तरा, उपराज्यपाल ने दिया संयुक्त मोर्चे का संदेश
बिहार को आईटी हब बनाने की दिशा में कदम, मंत्री ने की निवेशकों को आकर्षित करने की अपील