
श्रीगंगानगर । अनूपगढ़ क्षेत्र के 91 जीबी गांव में शनिवार देर रात घग्घर नदी के बांध में करीब 15 फीट चौड़ा कटाव आ गया। इस कटाव के चलते नदी का पानी आसपास के खेतों में फैलना शुरू हो गया। अचानक हुई इस घटना ने गांव के किसानों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी।
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और आस-पास के लोगों को दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। ट्रैक्टर और मिट्टी से भरे थैलों की मदद से ग्रामीणों ने बांध में आए कटाव को रोकने का प्रयास किया। भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह चंदी ने बताया कि फिलहाल नदी का जलस्तर लगभग चार फीट है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को कटाव की गंभीरता से अवगत कराया गया है और मांग की है कि शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएं। अन्यथा खेतों में खड़ी फसलें और किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है।
You may also like
हाथ जोड़कर ऐशन्या बोलीं- भारत-पाकिस्तान मैच बायकॉट करो, BCCI में इमोशंस नहीं
उत्तर प्रदेश : मेरठ में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
दोस्तों के बगैर अकेले गुजारा बचपन बड़े होने पर बन सकता है कई समस्याओं का कारण: अध्ययन
मेनका गांधी ने चार धाम यात्रा में जानवरों पर हो रही अमानवीय क्रूरता पर गहरी चिंता जताई
ग्रेटर नोएडा: पुलिस की बड़ी कामयाबी, साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के 1.85 लाख रुपये वापस