भोपाल । केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा आज शनिवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे से कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत के 200 आईटीआई एवं 33 एनएसटीआईवर्चुअल रूप से लाइव कनेक्ट होंगे। इसमें मध्य प्रदेश के 10 आईटीआई शामिल होंगे।
छिंदवाड़ा के शासकीय ग्रीन आईटीआई के नोडल प्राचार्य सीबी उइके ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह से छिंदवाड़ा आईटीआई को वर्चुअल रूप से जोड़ा जाएगा। मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे। मध्य प्रदेश से 10 आईटीआई को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है, जिनमें शासकीय आईटीआई छिंदवाड़ा भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर माह जुलाई 2025 में आयोजित अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा में व्यवसायवार एवं संस्था स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चयनित प्रशिक्षणार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है। इसी तरह प्रदेश के सभी 10 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कौशल दीक्षांत समारोह के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
You may also like
IND vs WI, Highlights: जबरदस्त बैटिंग के बाद टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया
एचपीजेड क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने दिल्ली समेत कई शहरों में की छापेमारी, पांच गिरफ्तार
मलेशिया दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, टिटिवांगसा पार्क में प्रवासी भारतीयों के साथ साइकिलिंग की
Toll Tax: फास्टैग के अभाव में नहीं देना पड़ेगा दोगुना शुल्क, 15 नवंबर से लागू होने जा रहा है नया नियम
PM Modi On Karpoori Thakur: 'बिहार के लोग सतर्क रहें…कुछ लोग कर्पूरी ठाकुर की जन नायक की उपाधि चुराने की कोशिश में', जानिए पीएम मोदी ने ये कहकर किस पर साधा निशाना?