मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक ने बारात लेकर जा रही स्विफ्ट कार में मंगलवार की दोपहर दिमनी के पास क्वारी नदी के पुल पर टक्कर मार दी। जिस वजह से कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए वहीं एक युवक की मौत हो गई। कार सवार एक बाराम में शामिल होकर अपने घर भिण्ड जा रहे थे। दिमनी थाना क्षेत्र में स्थित क्वारी नदी पुल से होकर गुजर रही एक कार में ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे कर में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिसमे ंसे एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है की कार में सवार सभी बाराती मुरैना से राठौर कॉलोनी में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस भिंड की तरफ जा रहे थे कि तभी दिमनी के पास पुल के ऊपर हादसा हो गया। इस हादसे में राघवेंद्र राठौर, प्रशांत ,अमित राठौर, विकास और आकाश घायल हुए हैं। वहीं मनोज पुत्र राकेश निवासी फूप जिला भिंड की मौत हुई है।
You may also like
बीवी के सामने अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, सोने से पहले ऐसे पिए शहद-दूध, पूरी रात नहीं थकोगे'
सभी लोग गलत समय-मात्रा में पीते हैं पानी, जानिए आयुर्वेद के हिसाब से पानी पीने का सही तरीका'
क्या करिश्मा कपूर दूसरी शादी करने जा रही हैं? जानें पूरी कहानी
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज
बच्ची की जान बचाने वाला डिलीवरी बॉय: हनोई की 12वीं मंजिल से गिरने का चौंकाने वाला मामला